For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

एनएचएम से जुड़े चिकित्सकों व कर्मियों ने किया प्रदर्शन

08:58 AM Jun 25, 2024 IST
एनएचएम से जुड़े चिकित्सकों व कर्मियों ने किया प्रदर्शन
Advertisement

सोनीपत, 24 जून (हप्र)
सरकारी अस्पतालों में एनएचएम से जुड़े चिकित्सकों व कर्मियों ने सोमवार को काले बिल्ले लगाकर काम किया। इस दौरान उन्होंने नियमित करने, सातवें वेतन आयोग लागू करने, वर्दी व धुलाई भत्ता देने व सीएचओ कैडर के लिए एसओपी जारी करने की मांग उठाई। कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर चंडीगढ़ में 7 जून को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा था, उसके बावजूद उनकी मांगों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया। जिसके चलते उन्होंने 7 जुलाई को मुख्यमंत्री आवास का करने की चेतावनी दी।
प्रदर्शन के दौरान एनएचएम कर्मचारी संघ के जिला प्रधान कप्तान राणा ने बताया कि तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वर्ष 2021 में एनएचएम कर्मियों के लिए सातवें वेतन आयोग लागू करने की घोषणा की थी, लेकिन अभी तक उन आदेशों को अभी तक लागू नहीं किया गया है। जिसके चलते एनएचएम कर्मियों में रोष है। उनकी मांग है कि मणिपुर, आंध्रप्रदेश, ओडिशा व असम की तर्ज पर रेगुलराइजेशन पॉलिसी बनाकर एनएचएम कर्मियों को नियमित किया जाए। उन्हें हड़ताल के दौरान का वेतन जारी किया जाए। प्रति वर्ष कर्मियों का आकस्मिक अवकाश खत्म हो जाता है, ऐसे में उस अवकाश पर बढ़ाया जाए और वैतनिक
अवकाश भी दिया जाए। साथ ही उन्हें ड्रेस अलाउंस और एकमुश्त वेतन दिया जाए।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×