होली मदर पब्लिक स्कूल में दिवाली पर कार्यक्रम
यमुनानगर, 29 अक्तूबर (हप्र)
होली मदर पब्लिक स्कूल में दिवाली के अवसर पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा पर्यावरण अनुकूल ग्रीन दिवाली मनाने एवं दीपावली पर पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए पटाखों को इस्तेमाल न करने का प्रण लिया गया। स्कूल में मिट्टी से दीये बनाने की कार्यशाला का भी आयोजन किया गया। तीसरी से छठी तक के बच्चों ने दीये बनाने सीखे। बच्चों ने सभी को आह्वान करके कहा कि हमें अपनी स्वदेशी वस्तुओं की खरीदारी करनी चाहिए तथा मिट्टी से बने हुए दीयों का इस्तेमाल करना चाहिए, जो कि इको-फ्रैंडली हैं।
कक्षा पहली व दूसरी के विद्यार्थियों ने कलरिंग, दिया व कैंडल डेकोरेशन, वॉल हैंगिंग आदि में अपनी कला को प्रदर्शित किया। विद्यार्थियों ने विभिन्न साज-सज्जा वाली वस्तुओं से दीये व मोमबत्तियों को मनमोहक रूप दिया। इसके साथ ही दिवाली के इस उपलक्ष्य पर कक्षा छठी से बारहवीं के विद्यार्थियों ने आकर्षक व मनमोहक रंगोली बनाकर विद्यालय की शोभा बढ़ाई। साथ ही बच्चों ने स्कूल के प्रांगण को रंगोली से सजाया।
साथ ही उन्होंने ‘से नो टू क्रैकर’ पर पोस्टर भी बनाए। कक्षा दसवीं के छात्रों ने वेस्ट कांच की बोतल, रस्सियों व एलईडी लाइट की मदद से लैम्प बनाकर स्कूल के चेयरमैन जीएस शर्मा को भेंट किया।