दिवाली हाट नवाचार, स्टार्टअप एवं स्वावलम्बी भारत का प्रतीक : कुलपति
कुरुक्षेत्र, 22 अक्तूबर (हप्र)
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के यूआईईटी संस्थान में मंगलवार को छात्रों द्वारा दिवाली हाट कार्यक्रम में दिवाली साज-सज्जा सहित स्वादिष्ट व्यंजनों को स्टॉल के द्वारा प्रस्तुत किया। इस अवसर कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने विद्यार्थियों की सराहना करते हुए कि दिवाली हाट नवाचार, स्टार्टअप एवं स्वावलंबी भारत का प्रतीक है, जो आत्मनिर्भर भारत एवं राष्ट्र निर्माण में मील का पत्थर साबित होगा। इस अवसर पर कुलपति ने भगवान श्रीराम के समक्ष मिट्टी का दीया जलाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ इस प्रकार के व्यावसायिक कार्यक्रम विद्यार्थियों के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार तो करते ही हैं, साथ नवाचार एवं उद्यमिता की ओर भी अग्रसर करने के लिए प्रेरित करते हैं। कुलपति की धर्मपत्नी डॉ. ममता सचदेवा ने हर स्टॉल से खरीदारी की तथा विद्यार्थियों द्वारा तैयार स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद चखा। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा तैयार रंगोली, दीवाली दीया डेकोरेशन, थाली डेकोरेशन, बोतल व रंगीन पेपर से तैयार विभिन्न. प्रकार की साज सज्जा से संबंधित प्रदर्शनी का अवलोकन कर सभी की सराहना की। यूआईईटी संस्थान के निदेशक प्रो. सुनील ढींगरा ने कहा कि दिवाली हाट का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में नवाचार एवं उद्यामिता को बढ़ावा देना है।