जिला नूंह ने डेल्टा रैकिंग में हासिल किया दूसरा स्थान : उपायुक्त
07:18 AM Aug 11, 2023 IST
गुरुग्राम , 10 अगस्त (हप्र)
मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयासों के चलते आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत जिला नूंह की डेल्टा रैंकिंग 30वें पायदान से दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। उपायुक्त धीरेन्द्र खड़गटा ने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रयासों के चलते ज़िला नूंह दूसरे स्थान पर पहुंचा है। उन्होंने कहा कि आकांक्षी जिलों के अन्य पैरामीटर पर भी जिला की रैंकिंग को बेहतर करने के लिए निरंतर प्रयास जारी हैं। उन्होंने बताया कि कृषि एवं जल संसाधन में जिला की रैंकिंग प्रथम स्थान पर रही है। इसका स्कोर 26.2 से बढ़कर 30.7 हुआ है। स्वास्थ्य एवं पोषण में जिलेे की रैंकिंग दूसरे स्थान पर रही। जिसका स्कोर 64.9 से बढ़कर 71.3 हुआ है। अन्य विभागों की रैंकिंग में भी सुधार के चलते जिला दूसरे स्थान पर पहुंचा है।
Advertisement
Advertisement