For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

जिला मोहाली प्रशासन अलर्ट पर

08:40 AM Jul 09, 2023 IST
जिला मोहाली प्रशासन अलर्ट पर
Advertisement

मोहाली (निस)

मोहाली जिले में बाढ़ जैसी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए व किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए जिला प्रशासन शनिवार को पूरी तरह अलर्ट पर था। उपायुक्त आशिका जैन ने बताया कि सुबह से ही बारिश की शुरुआत को देखते हुए जिले और उपमंडल की प्रशासनिक टीमों को अलर्ट कर दिया गया। एडीसी (यूडी) दमनदीप सिंह मान को शहरी स्थानीय निकायों की तैयारियों की बारीकी से निगरानी करने का काम सौंपा गया था। एडीसी (जनरल) परमदीप सिंह और डीआरओ गुरजिंदर सिंह बेनीपाल को जल स्रोतों और प्रवाह की निगरानी करने के लिए कहा गया। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि बारिश के पानी में डूबे डेराबस्सी के मुबारकपुर और जनेतपुर रेलवे अंडरपास पर एक-एक फायर ब्रिगेड तैनात किया गया। दोनों अंडरपास को चालू रखने के लिए बारिश का पानी पंपों से बाहर निकाला गया। उन्होंने आगे बताया कि आपातकालीन स्थिति में तुरंत राहत प्रदान करने के लिए जीरकपुर में जेसीबी, ट्रैक्टर ट्रॉली, मड्ड पंप, पानी सोखने वाले टैंकर, पीने के पानी के स्टील टैंकर और जेटिंग मशीनें तैयार रखी गईं हैं। जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए खरड़ में लांडरा रोड पर एक बिल्डिंग को खाली करा लिया गया है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×