राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन स्कीम के अंतर्गत जिला स्तरीय बाजरा उत्सव कार्यक्रम आयोजित
महेंद्रगढ़, 10 जनवरी (हप्र)
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग,महेंद्रगढ़ की ओर से आज खाद्य एवं पोषण सुरक्षा पोषक अनाज के अंतर्गत जिला स्तरीय ‘बाजरा उत्सव‘ का आयोजन उपमंडल कृषि अधिकारी कार्यालय में किया गया। कार्यक्रम में विधायक कंवर सिंह यादव ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम में ब्लॉक समिति की चेयरमैन विजय लक्ष्मी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थिति रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमंडल कृषि अधिकारी अजय कुमार यादव ने की। कार्यक्रम में हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के भूतपूर्व विस्तार शिक्षा निदेशक डॉ हनुमान दास यादव और बावल क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र के वर्तमान निदेशक डॉक्टर धर्मवीर सिंह यादव ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। मुख्य अतिथि कंवर सिंह ने उत्सव का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि ने सभी किसानों को मोटा अनाज उगाने के साथ साथ उनके सेवन पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि लगातार गेहूं और चावल खाने से हमारी जीवन शैली प्रभावित हो रही है इसलिए हमें धीरे धीरे अपनी थाली में मिलेट को शामिल करना पड़ेगा। अपने संबोधन में विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री की डबल इंजन सरकार किसानों की समृद्धि के लिए कृतबद्ध है, और उन्हीं के अथक प्रयासों से आज हमारा बाजरा 2625 रुपए प्रति क्विंटल एमएसपी पर बिक रहा है, इसके साथ साथ दक्षिणी हरियाणा को उसके हिस्से का पानी भी उपलब्ध हो रहा है।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की लोकप्रिय स्कीम्स पीएम किसान, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ,बाजरा भवंतर भरपाई ,फसल सुरक्षा बोनस योजना बड़े ही सुचारू रूप से चल रही है। और आज किसान इन सभी स्कीमों से बड़ा सक्षम बना है। बाजरा से लेकर कपास तक लगभग 25 फसलों को हरियाणा सरकार एसपी पर खरीद कर रही है । आज ओले गिरते है तो किसान को घबराने की जरूरत नहीं है, ओले नायब सैनी के घर गिरेंगे, किसान के खेत में नहीं क्योंकि उसकी भरपाई के लिए मुख्यमंत्री कृत बद्ध हैं।
विशिष्ट अतिथि डॉक्टर एचडी यादव ने हमारी मिट्टी की घटती उर्वरा शक्ति पर बड़ी चिंता व्यक्त की और भूमि में जैविक कार्बन बढ़ाने हेतु अवशेषों को खेतों में ही संचित करने की सलाह दी। बावल से क्षेत्रीय निदेशक डॉक्टर धर्मबीर ने किसानों को संरक्षित खेती करने के लिए अनुरोध किया। डीडीए मुख्यालय प्रवीण गुलिया ने विभाग की विभिन ऑनलाइन स्कीम को अपनाने पर बल दिया।
कार्यकम में गुणवत्ता नियंत्रण निरीक्षक नारनौल डॉ. संजय यादव, विषय विशेषज्ञ डॉ गजानंद , बी ए ओ महेंद्रगढ़, डॉ. संदीप, डॉ. सोमवीर, बीटीएम मनीषा, एटीम संदीप, विकास, महेश,पर्यवेक्षक ब्रह्मजीत, विकाश श्योराण, रवींद्र ,बंशी, कविता, शंकर,राहुल ,अनिल ,कृष्ण ,अशोक ,कुलदीप राहुल सहित लगभग 1000 कृषकों ने भाग लिया। विभिन्न विभागों ,निगमों और प्रगतिशील किसानों द्वारा लगभग 20 स्टाल भी लगाई गई।