For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गांव भोजावास में जिला स्तरीय बाजरा उत्सव आयोजित

07:36 AM Jan 17, 2025 IST
गांव भोजावास में जिला स्तरीय बाजरा उत्सव आयोजित
गांव भोजावास में आयोजित जिला स्तरीय बाजरा उत्सव कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी और किसान।-निस
Advertisement

नारनौल, 16 जनवरी (निस)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर बाजरे जैसे मोटे अनाज को पूरी दुनिया ने अपनाया है। वहीं मुख्यमंत्री नायब सिंह के नेतृत्व में चल रही हरियाणा सरकार लगातार मोटे अनाज को बढ़ावा दे रही है। यह बात जिला परिषद अध्यक्ष डॉ. राकेश ने आज राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन स्कीम के तहत गांव भोजावास में आयोजित जिला स्तरीय बाजरा उत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कही। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की ओर से खाद्य एवं पोषण सुरक्षा पोषक अनाज के तहत आयोजित इस जिला स्तरीय ‘बाजरा उत्सव ‘ में डॉ. हनुमान दास भूतपूर्व शिक्षा निदेशक, हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता उप कृषि निदेशक नारनौल डॉ देवेंद्र बाजिया ने की। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के संयोजक डॉ जयलाल ने भी अपनी वैज्ञानिक साथियों डॉ नरेंद्र लुवास वैज्ञानिक, डॉ राहुल, डॉ योगेंद्र के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। मुख्य अतिथि डॉ. राकेश कुमार ने रिबन काटकर उत्सव का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में पहुंचने पर कृषि विभाग के उपमंडल कृषि अधिकारी डॉ अजय कुमार और किसानों द्वारा मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने सभी किसानों को मोटा अनाज उगाने के साथ-साथ उनके सेवन पर भी बल दिया।
उन्होंने कहा कि लगातार गेहूं और चावल खाने से हमारी जीवन शैली प्रभावित हो रही हैं। हमें धीरे धीरे अपनी थाली में मिलेट को शामिल करना पड़ेगा। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सैनी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डबल इंजन सरकार किसानों की समृद्धि के लिए कृतबद्ध है। उन्हीं के अथक प्रयासों से आज हमारा बाजरा 2625 रुपए प्रति क्विंटल एमएसपी पर बिक रहा है।
विशिष्ट अतिथि डॉ. एचडी यादव ने मिट्टी की घटती उर्वरा शक्ति पर चिंता व्यक्त की और भूमि में जैविक कार्बन बढ़ाने हेतु अवशेषों को खेतों में ही संचित करने की सलाह दी। पंचायत समिति के अध्यक्ष जय प्रकाश ने किसानों से संरक्षित खेती करने का अनुरोध किया। डीडीए डॉ. देवेंद्र सिंह ने विभाग की विभिन्न ऑनलाइन स्कीम को अपनाने पर बल दिया। अंत में किसानों से प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया। किसानों से 10 प्रश्न पूछे गए और सही जवाब देने वाले 10 किसानों को मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर विभिन्न विभागों, निगमों और प्रगतिशील किसानों द्वारा लगभग 20 स्टाल भी लगाई गई।

Advertisement

Advertisement
Advertisement