जिला स्तरीय बाल महोत्सव का शुभारंभ
नारनौल (हप्र)
स्थानीय बाल भवन में सरकारी व गैर सरकारी स्कूली बच्चों के लिए 7 दिवसीय जिला स्तरीय बाल महोत्सव प्रतियोगिताएं-2024 का शुभारंभ किया गया। जिसके मुख्य अतिथि राज्य बाल कल्याण परिषद् चंडीगढ महासचिव डॉ. सुषमा गुप्ता रहीं। विशिष्ठ अतिथि के रूप में सरोज मलिक वरिष्ठ बाल कल्याण अधिकारी हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् चंडीगढ़, कमलेश शास्त्री, मंडलीय बाल कल्याण अधिकारी गुरूग्राम ने शिरकत की तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता विपिन शर्मा सेवानिवृत जिला बाल कल्याण अधिकारी नारनौल ने की। मुख्य अतिथि ने कहा कि बाल भवन एक ऐसी संस्था है जो बच्चों को उनकी आयु, रूचि एवं योग्यता के अनुसार उनको विविध कलाओं के प्रदर्शन के लिए मंच उपलब्ध करवाती है। पूर्व जिला बाल कल्याण अधिकारी विपिन शर्मा ने कहा कि बच्चों को इन तरह की प्रतियोगिताओं में बढ़ चढक़र भाग लेना चाहिए। इस अवसर पर टेकचन्द यादव डिविजनल कमांडेंट एम्बुलैंस बिग्रेड, विवेक कुमार कार्यक्रम अधिकारी, मनीष कुमार लेखाकार, सुरेंद्र सिंह लिपिक, रोहताश सिंह रंगा परियोजना निदेशक नशा मुक्ति केन्द्र नारनौल, मनोज कुमार मैनेजर ई-लाईब्रेरी तथा समस्त बाल भवन स्टॉफ तथा विभिन्न स्कूलों के बच्चें व अध्यापक उपस्थित थे।