मांगों को लेकर जिला पार्षद व ब्लॉक समिति सदस्य भूख हड़ताल पर बैठे
सोनीपत, 21 नवंबर (हप्र)
जिला पार्षदों व ब्लॉक समिति सदस्यों ने अधिकार व पॉवर दिए जाने की मांग को लेकर जिला परिषद कार्यालय के बाहर 72 घंटे की भूख हड़ताल शुरू कर दी है। इस दौरान जिला पार्षद व ब्लॉक समिति सदस्यों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। भूख हड़ताल में जिला पार्षद संजय बड़वासनी, रवि इंदौरा, संत कुमार, देवेंद्र कुमार, ब्लॉक समिति सदस्य विकास शर्मा, जोगेंद्र, पार्षद प्रतिनिधि विकास व यशपाल भी शामिल हुए। जिला पार्षद संजय बड़वासनी ने कहा कि जिला पार्षद और ब्लॉक समिति सदस्यों का अपना कोटा न होने के कारण वह अपने वार्ड में विकास कार्य करवाने में सक्षम नहीं है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश, राजस्थान व उत्तर प्रदेश की तर्ज पर पंचायती राज को मजबूत किया जाए अन्यथा सरकार जिला परिषद व ब्लॉक समिति को पूर्ण रूप से खत्म करें। उनकी मांग है कि उन्होंने कहा कि जिला पार्षद व ब्लॉक समिति सदस्यों को गांवों में विकास के लिए सांसद व विधायक की तर्ज पर वर्ष में एक बार कोटा दिया जाए। विकास कार्यों के लिए सरकार की ओर से बहुत कम ग्रांट दी जा रही है। उनकी सरकार से मांग है कि प्रत्येक जिला पार्षद को ग्रांट के अतिरिक्त एक करोड़ रुपये और ब्लॉक समिति सदस्य को 50 लाख रुपये वार्षिक मुहैया करवाया जाए। जिससे वह विकास कार्य करवा सकें।
जिला पार्षद संत कुमार व देवेंद्र कुमार ने कहा कि सरकार जल्द उनके अधिकारों को लागू करें। अधिकारों की मांग को लेकर सभी पार्षद व ब्लॉक समिति सदस्य मुख्यमंत्री से मिल चुके हैं। उनकी मांग है कि सरकार गांव में विकास कार्य कराने के लिए जल्द बजट जारी करें।