मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गणतंत्र दिवस पर ढाकल में होगा नौजवान सभा का जिला सम्मेलन

08:06 AM Dec 30, 2024 IST
नरवाना के शहीद भगत सिंह अध्ययन केंद्र में जिला कमेटी की बैठक में मौजूद भारत की जनवादी नौजवान सभा सदस्य।-निस

नरवाना, 29 दिसंबर (निस)
भारत की जनवादी नौजवान सभा की जिला कमेटी की बैठक शहीद भगत सिंह अध्ययन केंद्र में विरेंद्र ढाकल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में अभी तक के कामों पर चर्चा करते हुए भविष्य की योजना बनाई गई जिसमें 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर ढाकल गांव में जिला सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया। जिला सम्मेलन से पहले सघन सदस्यता अभियान चलाने और उन सभी गांव व काॅलोनियों में संगठन की इकाई बनाने का निर्णय लिया गया जहां संगठन का प्रभाव एवं कार्यकर्ता मौजूद है। सभा के जिला सचिव विक्रम उदयपुर ने बताया कि भारत की जनवादी नौजवान सभा शहीद भगत सिंह और उनके क्रांतिकारी साथियों के सपनों का भारत बनाने के लिये समान शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार एवं देश की एकता और अखंडता के लिये लगातार संघर्षरत है। सरकारों की विशेष युवा नीति के अभाव के चलते देश की युवा पीढ़ी अपराध, नशे के जाल में फंसती जा रही है। इस मौके पर अजैब गुरुसर, विक्रम ढाकल, सुमित उदयपुर, अरुण, नवीन, परविंदर और रीतू आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement