For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

सीएम आवास में हुआ चीर हरण, अब हो रहा चरित्र हनन : स्वाति मालीवाल

07:43 AM May 24, 2024 IST
सीएम आवास में हुआ चीर हरण  अब हो रहा चरित्र हनन   स्वाति मालीवाल
Advertisement

नयी दिल्ली, 23 मई (एजेंसी)
आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि उनका ‘चीर हरण’ 13 मई को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर में हुआ था। उन्होंने कहा कि अब उनका ‘चरित्र हनन’ हो रहा है। मारपीट की घटना के बाद हर दिन ऐसा किया जा रहा है. एक बातचीत में स्वाति मालीवाल ने कहा कि वह खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं अभी जो भी महसूस कर रही हूं, भगवान न करे कि किसी को भी ऐसा महसूस हो। मैंने सब कुछ खो दिया है। जिन लोगों के साथ मैंने काम किया, जिनके साथ बैठी, उन्होंने मुझे डराने के लिए क्या नहीं किया।’
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के उस बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कि वह ‘स्वतंत्र और निष्पक्ष पुलिस जांच’ का समर्थन करते हैं, मालीवाल ने कहा कि पार्टी मुझे दोषी ठहराने की कोशिश कर रही है, तो वे कैसे कह सकते हैं कि स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच होनी चाहिए? वे कभी कहते हैं मैं भाजपा की एजेंट हूं। यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें सुनीता केजरीवाल और दिल्ली की मंत्री आतिशी से किसी समर्थन की उम्मीद है, आप के राज्यसभा सांसद ने कहा कि हर महिला को दूसरी महिला के साथ खड़ा होना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘आज मेरे साथ हुआ है कल पता नहीं किसके साथ होगा।’ उन्होंने कहा, मेरा करिअर खत्म हो गया है, मैं बर्बाद हो गई हूं, ऐसे समय में मैं झूठ क्यों बोलूंगी, ‘आप’ की महिलाएं मेरे साथ नहीं खड़ी हैं, जिससे मुझे बहुत बुरा लग रहा है।’ गौर हो कि स्वाति की शिकायत के आधार पर बिभव कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया। विभव को दिल्ली पुलिस ने रविवार, 19 मई को गिरफ्तार किया था और फिलहाल वह पुलिस हिरासत में है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×