डैक बंद करने पर विवाद, युवक की कार चढ़ाकर हत्या
बरनाला, 29 अक्तूबर (निस)
जिले के गांव पखोके में एक युवक का कत्ल कर दिया गया। हत्या की वजह थी कि मृतक ने ट्रैक्टर पर चल रहे डैक को बंद करने को कहा था। यह घटना सोमवार देर रात की है। मृतक जसलीन सिंह जस्सू ने गांव के रमनदीप सिंह से अनुरोध किया कि वह ट्रैक्टर पर तेज आवाज में डैक न चलाए। इस पर दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया। आरोपियों ने जसलीन सिंह पर कार चढ़ा दी और फिर उसे बुरी तरह से पीटा, जिसके परिणामस्वरूप उसकी मौत हो गई। मृतक के दोस्तों काबल सिंह, लवप्रीत सिंह, और जगदीप सिंह ने बताया कि जसलीन सिंह की हत्या गांव के रमनदीप सिंह, उसके बेटे और साथियों ने की। पहले उन पर गाड़ी चढ़ाई गई, फिर हथियारों से पीटा गया, जिससे उसकी मौत हुई। मृतक एकलौते बेटे थे, जिनके माता-पिता हैं। थाना सदर बरनाला के एसएचओ शेरविंदर सिंह ने बताया कि बीती रात गांव पखोके में दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ।