बसपा की जिला स्तरीय बैठक में चुनाव की रणनीति पर चर्चा
भिवानी, 18 अगस्त (हप्र)
बहुजन समाज पार्टी की जिला स्तरीय बैठक रविवार को जिला अध्यक्ष प्रदीप रंगा की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान बतौर मुख्य वक्ता प्रदेश महासचिव कृष्ण जमालपुर तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला प्रभारी ज्ञान सिंह बागड़ी ने शिरकत की। मंच का संचालन जिला प्रभारी रामकिशन गुरेरा ने किया। बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इसके साथ बसपा संगठन को मजबूत बनाने के लिए नई जिम्मेदारियां भी सौंपी गई, जिसके तहत अमित वाल्मीकि, दिनेश खनगवाल, जोगेंद्र कायला को जिला प्रभारी, रामसिंह को तोशाम चुनाव पर्यवेक्षक, आनंद भारती को भिवानी चुनाव प्रभारी, श्रीभगवान दहिया को बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र का चुनाव पर्यवेक्षक, अधिवक्ता विक्रम सिंह रंगा को लीगल सैल एडवाइजर, महाबीर सिंह बराड़ को जिला मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक को संबोधित करते हुए बसपा प्रदेश महासचिव कृष्ण जमालपुर ने कहा कि विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। ऐसे में प्रत्येक कार्यकर्ता भी अपनी तैयारियां तेज कर ले।
इस अवसर पर बनारसी दास, जोगीराम मेहरा, रामभगत रेढू, भूराराम तिगड़ाना, राजेश सरोहा, पताशो देवी, सज्जन दुल्हेड़ी, पवन चौहान, बीर सिंह, रामसिंह सोनी, अधिवक्ता संदीप, सोनू बौद्ध, मेवा बौद्ध सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।