ऑटो रिक्शा रजिस्ट्रेशन, ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार पर चर्चा
चंडीगढ़, 1 जनवरी (हप्र)
चंडीगढ़ के सांसद मनीष तिवारी की अध्यक्षता में एडमिनिस्ट्रेटर एडवाइजरी काउंसिल (ट्रांसपोर्ट) की बैठक आयोजित हुई। बैठक में परिवहन विभाग से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई।
बैठक में ऑटो रिक्शा के रजिस्ट्रेशन और सुरक्षा के विषय में जानकारी दी गई। ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के सुधार की आवश्यकता पर जोर दिया गया। चेयरपर्सन ने बताया कि बिना सुदृढ़ चार्जिंग सिस्टम के हरित परिवर्तन संभव नहीं है। सार्वजनिक परिवहन की ग्रिड प्रणाली को पुनः लागू करने के लिए सर्वेक्षण कराने का निर्देश दिया गया। पेड पार्किंग और रेजिडेंशियल एरिया में पार्किंग समस्या के समाधान के लिए सेक्टर-35 को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चुना गया। चंडीगढ़ के लिए एमआरटीएस परियोजना पर चर्चा हुई, जिसमें चंडीगढ़, मोहाली, पंचकूला और न्यू चंडीगढ़ को जोड़ने वाली प्रणाली विकसित करने का सुझाव दिया गया। इसके लिए अध्ययन रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए। औद्योगिक क्षेत्र में ट्रैफिक की समस्या पर भी चर्चा हुई। चेयरपर्सन ने रेलवे अधिकारियों के साथ इस मुद्दे पर बातचीत कर समाधान निकालने की बात कही। बैठक में परिवहन अधिकारियों, एसएसपी ट्रैफिक, चीफ इंजीनियर और अन्य प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि सभी परियोजनाओं के लिए दीर्घकालिक दृष्टिकोण अपनाना होगा।