मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हिमाचल में आपदा प्रबंधन पूरी तरह असफल : राठौर

12:29 PM Aug 13, 2021 IST

शिमला, 12 अगस्त (निस)

Advertisement

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने राज्य में आपदा प्रबंधन को पूरी तरह असफल बताते हुए कहा है कि सरकार और आपदा प्रबंधन के बीच कोई भी तालमेल नहीं है। भारी बारिश के चलते, बादल फटने व बाढ़ से निपटने के कोई भी पुख्ता इंतजाम न तो सरकार के पास ही है और न ही आपदा प्रबंधन के पास। प्रदेश में आपदा प्रबंधन सफेद हाथी साबित हो रहा है, जिसपर सरकार हर वर्ष करोड़ों रुपये खर्च करती है। किन्नौर में पहाड़ दरकने से हुए जानमाल के नुकसान पर गहरा दु:ख प्रकट करते हुए कुलदीप राठौर ने कहा कि आए दिनों भारी बारिश के चलते पहाड़ दरक कर सड़कों में गिर रहे हैं। पिछले दिनों सिरमौर में भी ऐसी ही पहाड़ी दरकी पर गनीमत रही कि वहां जानमाल को कोई नुकसान नहीं हुआ पर किन्नौर के न्यूगलसेरी में हुए इस हादसे में अभी तक 14 लोगों की मृत्यों बहुत ही दुखद है। उन्होंने कहा कि लोकनिर्माण विभाग समय-समय पर सड़कों के आसपास, विशेष तौर पर जहां पहाड़ों से मलबा नीचे आ रहा होता है या सड़क धंस रही होती है वहां उसे मार्क कर खतरे के प्रति आगाह किया जाता है, पर अब ऐसा नहीं किया जा रहा है। राठौड़ ने सरकार से मांग की है कि प्रदेश में भारी बारिश से हुए नुकसान का तुरंत आकलन किया जाना चाहिए।

Advertisement
Advertisement
Tags :
प्रबंधनराठौरहिमाचल