हिमाचल में आपदा प्रबंधन पूरी तरह असफल : राठौर
शिमला, 12 अगस्त (निस)
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने राज्य में आपदा प्रबंधन को पूरी तरह असफल बताते हुए कहा है कि सरकार और आपदा प्रबंधन के बीच कोई भी तालमेल नहीं है। भारी बारिश के चलते, बादल फटने व बाढ़ से निपटने के कोई भी पुख्ता इंतजाम न तो सरकार के पास ही है और न ही आपदा प्रबंधन के पास। प्रदेश में आपदा प्रबंधन सफेद हाथी साबित हो रहा है, जिसपर सरकार हर वर्ष करोड़ों रुपये खर्च करती है। किन्नौर में पहाड़ दरकने से हुए जानमाल के नुकसान पर गहरा दु:ख प्रकट करते हुए कुलदीप राठौर ने कहा कि आए दिनों भारी बारिश के चलते पहाड़ दरक कर सड़कों में गिर रहे हैं। पिछले दिनों सिरमौर में भी ऐसी ही पहाड़ी दरकी पर गनीमत रही कि वहां जानमाल को कोई नुकसान नहीं हुआ पर किन्नौर के न्यूगलसेरी में हुए इस हादसे में अभी तक 14 लोगों की मृत्यों बहुत ही दुखद है। उन्होंने कहा कि लोकनिर्माण विभाग समय-समय पर सड़कों के आसपास, विशेष तौर पर जहां पहाड़ों से मलबा नीचे आ रहा होता है या सड़क धंस रही होती है वहां उसे मार्क कर खतरे के प्रति आगाह किया जाता है, पर अब ऐसा नहीं किया जा रहा है। राठौड़ ने सरकार से मांग की है कि प्रदेश में भारी बारिश से हुए नुकसान का तुरंत आकलन किया जाना चाहिए।