मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दिव्यांग मतदाता ने परिवार सहित बूथ पर जाकर किया मतदान

10:41 AM Oct 06, 2024 IST
भिवानी में शनिवार को मतदान करने के बाद अंगुली पर लगी स्याही दिखाते दिव्यांग मतदाता नागेंद्र कौशिक व परिवार के अन्य मतदाता। -हप्र

भिवानी, 5 अक्तूबर (हप्र)
मतदान प्रक्रिया राष्ट्र की समृद्धि, स्थिरता एवं जनतांत्रिक मूल्यों के संरक्षण के लिए अत्यंत आवश्यक है। यह बात स्थानीय विकास नगर निवासी दिव्यांग मतदाता नागेंद्र कौशिक ने अपने पिता विद्याधर कौशिक, माता संतोष, भाई ललित मोहन कौशिक सहित परिवार के अन्य मतदाताओं के साथ स्थानीय हलवासिया विद्या विहार में मतदान करते हुए कही।
नागेंद्र कौशिक ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा दिव्यांग मतदाताओं को घर से मतदान करने की सुविधा दी गई थी, लेकिन उन्होंने घर बैठे मतदान करने की बजाय बूथ पर पहुंचकर मतदान करना उचित समझा। इससे अन्य युवा भी प्रेरित होंगे तथा मतदान के प्रति उनमें जागरूकता आएगी।

Advertisement

Advertisement