निदेशकों ने पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान से लिया आशीर्वाद
06:48 AM Jan 21, 2025 IST
चरखी दादरी में सोमवार को पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान से मुलाकात के दौरान जमींदारा सोसायटी के नवनियुक्त निदेशक। -हप्र
चरखी दादरी, 20 जनवरी (हप्र)
जमींदारा सहकारी विपणन एवं प्रसाधन समिति लिमिटेड के नवनियुक्त निदेशक कृष्णा देवी रावलधी और मूर्ति देवी अटेला ने पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया। रविवार को दादरी जिले में समिति के तीन जोन के निदेशक पद के चुनाव संपन्न हुए थे। सोमवार को नवनियुक्त निदेशकों ने सांगवान से मिलकर सरकार की योजनाओं को किसानों और आमजन तक पहुंचाने का भरोसा दिलाया।
सांगवान ने निदेशकों को पूरी निष्ठा से कार्य करने और सहकारी समिति के माध्यम से किसान हित व समुदाय के विकास में योगदान देने की अपील की। उन्होंने कहा कि निदेशक पद पर चयन समिति की सफलता और किसान कल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। नवनियुक्त निदेशकों ने बेहतर कार्यों और समिति के प्रभावी प्रबंधन का संकल्प लिया।
Advertisement
Advertisement