प्लेसमेंट एजेंसी की संचालक गोली लगने से घायल
सोनीपत, 8 जून (हप्र)
गांधी चौक स्थित मॉल में प्लेसमेंट एजेंसी की संचालक के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गईं। महिला ने मॉल में ही दूसरी प्लेसमेंट एजेंसी चला रहे युवक की अलमारी में रखी पिस्तौल को उठा लिया था, जिसका लॉक खुलने से ट्रिगर दबा और गोली चल गई। युवती को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने युवती के बयान पर दूसरी प्लेसमेंट एजेंसी के संचालक पर लापरवाही व लाइसेंसी शस्त्र अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मूलरूप से उत्तर प्रदेश के जिला कानपुर के गांव दबौली निवासी अंशिका यादव ने सेक्टर-27 थाना पुलिस को बताया कि वह फिलहाल सेक्टर-14 सोनीपत में रहती हैं। उन्होंने गांधी चौक के पास स्थित एक मॉल में प्लेसमेंट एजेंसी खोल रखी है। उसी मॉल में गांव थाना कलां निवासी कपिल ने भी प्लेसमेंट एजेंसी खोल रखी है। कपिल एक पिस्तौल और गन लेकर आया था। उसने पिस्तौल और गन को अलमारी में रख दिया था। अंशिका ने बताया कि उसी अलमारी में उनका टिफिन भी रखा था। जब उसने दोपहर को टिफिन लेने के लिए अलमारी खोली तो वहां रखी पिस्तौल उठा ली।
उसे नहीं पता था कि पिस्तौल लोडेड है। जब वह पिस्तौल को छेड़ने लगी तो अचानक लॉक हट गया और ट्रिगर पर हाथ रखते ही गोली चल गई जो उनके बाएं पैर में जा लगी। गोली की आवाज सुनकर कपिल वहां आ गया। वह पिस्तौल को अलमारी में रखकर उन्हें उपचार के लिए मुरथल रोड स्थित निजी अस्पताल में ले गया। साथ ही उनके भाई अभिलेश को बुला लिया। उसने अपने भाई को मामले की जानकारी दी। हादसा कपिल की लापरवाही से हुआ है। मामले का पता लगने पर पुलिस अस्पताल में पहुंची। पुलिस ने अंशिका के बयान पर कपिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।