हूडा सेक्टर के फोर लेन रोड पर बाधा बना जर्जर स्ट्रक्चर हटाया
जींद, 2 नवंबर (हप्र)
जींद शहर में हूडा (एचएसवीपी) के सेक्टर-7 और 8 के बीच के फोरलेन के डिवाइडिंग रोड की एक साइड के बीच दशकों पुराना जर्जर स्ट्रक्चर हटा दिया गया है। यह स्ट्रक्चर सेक्टर निवासियों के साथ-साथ सेक्टर से गुजरने वालों के लिए बहुत बड़ी आफत बना हुआ था। एचएसवीपी प्रशासन ने यहां पर फोरलेन का रोड बनाया हुआ है। इस रोड के बीच डिवाइडर है। सफीदों रोड से हूडा सेक्टरों की तरफ चलने पर सेक्टर-7 की तरफ के एक पूरे रोड के बीच में एक जर्जर स्ट्रक्चर दशकों से खड़ा था। जब हूडा सेक्टर विकसित हुए थे, तब यह स्ट्रक्चर बना था, और उसके बाद से यह बीच सड़क जस का तस खड़ा था। इसके कारण फोरलेन का यह मेन रोड सेक्टर-7 की तरफ पूरी तरह से बंद पड़ा था। कई बार वाहन चालक सीधे इस रोड पर निकल जाते, तो उन्हें इस जर्जर स्ट्रक्चर के कारण बंद सड़क मिलने पर वापस मुड़ना पड़ता था। यहां तक फिर भी सेक्टर के लोग परेशानी को सहन कर रहे थे, लेकिन इससे भी बड़ी दिक्कत यह थी कि इस जर्जर स्ट्रक्चर में नशेड़ी डेरा डाले रहते थे। कई बार स्ट्रीट डॉग इस जर्जर स्ट्रक्चर से निकलकर एकदम गोवंश या बच्चों पर हमला बोल देते थे। बारिश के दिनों में यह स्ट्रक्चर पानी से भर जाता था।
हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के जिला प्रधान महावीर कंप्यूटर ने भी इस जर्जर स्ट्रक्चर को तुरंत प्रभाव से हटाए जाने की मांग जिला प्रशासन से की थी। एचएसवीपी के जेई संदीप बेदी ने विभाग के भूमि अधिग्रहण अधिकारी के नोटिस में इस मामला को डाला था, तब पता चला कि यह स्ट्रक्चर एचएसवीपी का ही है। इसके बाद इसे बीच सड़क से हटाने का फैसला लिया गया।