मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

दिग्विजय ने डबवाली को जिला बनाने की उठाई मांग, सीएम को लिखा पत्र

08:57 AM Jul 20, 2024 IST
Advertisement

चंडीगढ़, 19 जुलाई (ट्रिन्यू)
जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने डबवाली उपमंडल को जिला बनाने की मांग उठाई है। इस बारे दिग्विजय चौटाला ने मुख्यमंत्री नायब सैनी को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि डबवाली से सिरसा जिला मुख्यालय दूर होने के कारण स्थानीय लोग निरंतर डबवाली को पूर्ण जिला बनाने की मांग कर रहे हैं, इसलिए नए जिले बनाने वाली कमेटी को इस मांग पर गंभीरता से विचार करना चाहिए और डबवाली को पूर्ण जिला का दर्जा देना चाहिए। दिग्विजय ने कहा कि फिलहाल डबवाली पुलिस जिला और उपमंडल है। दिग्विजय ने कहा कि डबवाली शहर सिरसा से करीब 60 किमी. की दूरी पर है और डबवाली का गांव चौटाला सिरसा से लगभग 90 किमी की दूरी पर है। डबवाली के गांवों की जिला मुख्यालय से बहुत ज्यादा दूरी होने के कारण क्षेत्र के लोगों को सरकारी सुविधाओं का लाभ लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि प्रदेश में नए जिले बनाने और सर्वे के लिए सरकार द्वारा गठित विशेष कमेटी सिरसा जिले के 344 गांवों की भौगोलिक स्थिति का आकलन करेगी तो उसमें स्वयं महसूस होगा कि डबवाली उपमंडल की जनता को सिरसा जिला मुख्यालय दूर होने के कारण सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ नहीं मिल पाता है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement