For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘कई अन्य गंभीर बीमारियों का कारण भी बन सकता है मधुमेह’

11:57 AM Nov 15, 2024 IST
‘कई अन्य गंभीर बीमारियों का कारण भी बन सकता है मधुमेह’
जगाधरी के सिविल अस्पताल में विश्व मधुमेह दिवस पर बृहस्पतिवार को आयोजित शिविर में मौजूद डाॅक्टर और क्लब के सदस्य। -हप्र
Advertisement

जगाधरी, 14 नवंबर (हप्र)
विश्व मधुमेह दिवस पर बृहस्पतिवार को ईनर व्हील क्लब ऑफ जगाधरी के सहयोग से स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। उप जिला नागरिक अस्पताल में चिकित्सा अधिक्षक डा. अनुज मंगला की अध्यक्षता में लगे शिविर में उप-सिविल सर्जन डा. दिव्या मंगला, डाॅ. मनोज गोस्वामी, डाईटीशियन रीमा बैरी, ईनर व्हील क्लब ऑफ जगाधरी की पारूल खन्ना, शशि गुप्ता, चारू अग्रवाल उपस्थित रहे। शिविर में तथा मधुमेह से ग्रस्त मरीजों को चने का आटा प्रदान किया गया।
अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ़.अनुज मंगला ने बताया कि अधिकतर देखा गया है कि मधुमेह से ग्रस्त लोगों पर अन्य बीमारियों का प्रभाव भी अधिक रहता है। उन्होंने कहा कि कई अन्य बीमारियों में उपचार में दिक्कत व गम्भीर अवस्था में मृत्यु का कारण भी मधुमेह या उच्च रक्तचाप हो सकता है। मधुमेह के कारण व्यक्ति में विषाणु संक्रमण अधिक होता है व प्रतिरक्षा क्षमता कम हो जाती है। इस अवसर पर उप-सिविल सर्जन डा. दिव्या मंगला ने बताया कि जिले में बहुत से लोग मधुमेह से ग्रस्त हैं, परन्तु बहुत से लोगों को पता ही नहीं होता कि वे मधुमेह से ग्रस्त है। अत: मधुमेह से ग्रस्त मरीजों की वास्तविक संख्या पंजीकृत मरीजों की संख्या से अधिक हो सकती है। जिसकी जांच के लिये समय समय पर इस प्रकार के स्वास्थ्य जांच कैम्प लगाये जाते हैं। शिविर में डाईटीशियन रीमा बैरी ने मधुमेह के रोगियों को डाइट से संबंधित अहम जानकारी दी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement