For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बच्चों के संपूर्ण विकास में सांस्कृतिक गतिविधियां अहम : डा. विवेक भारती

12:03 PM Nov 15, 2024 IST
बच्चों के संपूर्ण विकास में सांस्कृतिक गतिविधियां अहम   डा  विवेक भारती
नारनौल में बृहस्पतिवार को विजेता टीम को सम्मानित करते मुख्यातिथि। -हप्र
Advertisement

नारनौल, 14 नवंबर (हप्र)
उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष डा. विवेक भारती ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में सांस्कृतिक गतिविधियों का अहम योगदान होता है। यह कार्यक्रम हमें अपनी संस्कृति व परंपरा से जोड़े रखती है। वे आज बाल दिवस के उपलक्ष्य में जिला बाल कल्याण परिषद नारनौल द्वारा आयोजित जिला स्तरीय बाल दिवस एवं पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इससे पूर्व उन्होंने देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। जिले के बच्चों को बाल दिवस की बधाई देते हुए उपायुक्त ने कहा कि सभी विद्यार्थी अपने जीवन में स्ट्रेस मैनेजमेंट सीखें। हमें कभी भी किसी दूसरे के साथ प्रतियोगिता नहीं करनी है बल्कि हमारा प्रतियोगिता खुद से होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है। इस भविष्य को आगे बढ़ाने के लिए सरकार विभिन्न योजनाएं चला रही है। बाल भवन में बच्चों को उनकी आयु, रुचि एवं योग्यता के अनुसार उनको विविध कलाओं के प्रदर्शन के लिए मंच उपलब्ध करवाती है। उन्होंने बच्चों द्वारा अपने अध्यापकों व अभिभावकों द्वारा बताए गए सद मार्ग पर चलने की अपील की। उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि वे इस प्रकार के कार्यक्रमों में अधिक से अधिक हिस्सेदारी करके अपना हुनर का प्रदर्शन करते रहें तथा जीवन में कामयाबी प्राप्त करते रहें। उन्होंने आगे आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए बधाई व शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने सांस्कृतिक गतिविधियों में विजेता रहे विद्यार्थियों को सम्मानित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कमलेश शास्त्री मण्डल बाल कल्याण अधिकारी गुरुग्राम ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व जिला बाल कल्याण अधिकारी विपिन शर्मा व योगाचार्य डा. रमेश कुमार मौजूद थे। इस मौके पर जिला बाल कल्याण अधिकारी राजेंद्र सिंह ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। आरपीएस स्कूल महेंद्रगढ़ की छात्रा भाविका ने एकल नृत्य, सूरज स्कूल महेंद्रगढ़ व आरपीएस स्कूल महेंद्रगढ़ के समूह नृत्य के बच्चों की टीम ने हरियाणवी व राजस्थानी फोक समूह नृत्य की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में मंच संचालन डा. पंकज गौड़ ने किया।
इस अवसर पर शिक्षा विभाग से डीओसी रमेश सोनी, कार्यक्रम अधिकारी विवेक कुमार, नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र से परियोजना निदेशक रोहतास सिंह रंगा, लेखाकार मनीष कुमार, आर्चरी कोच सुरेंद्र शर्मा व सभी कॉलेजों के प्राचार्य, समस्त निर्णायक मण्डल सदस्य तथा शिक्षक गण, सभी स्कूलों से आए बच्चे व उनके अभिभावक गण मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement