For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

एमडी पब्लिक स्कूल की धृति ने मचायी धूम

07:20 AM May 16, 2024 IST
एमडी पब्लिक स्कूल की धृति ने मचायी धूम
नरवाना में बुधवार को महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल की छात्रा धृति को सम्मानित करते स्टॉफ सदस्य। -निस
Advertisement

नरवाना (निस)

स्थानीय महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल की छात्रा धृति ने दसवीं परीक्षा में 494/500 अंक प्राप्त करके पूरे हरियाणा प्रांत में पांचवा स्थान प्राप्त किया। छात्रा की माता सुनीता गर्ग ने बताया कि धृति ने किताबें पढ़ने के अलावा मोबाइल इत्यादि किसी भी सोशल मीडिया का उपयोग नहीं किया तथा छात्रा का सपना सीए बनना है। धृति ने बताया कि किताबें ही जीवन के उद्देश्य को साकार कर सकती हैं। उनके माता-पिता ने हमेशा हौसला बढ़ाया है और हर सहायता उपलब्ध करवाई है। इस उत्सव पर विद्यालय प्रधान आभे राम गर्ग बडनपुर ने छात्रा को विशेष सम्मान देकर पुरस्कृत किया। आर्यन पब्लिक स्कूल हथो नरवाना में कक्षा दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों का वार्षिक परीक्षा परिणाम के उपलक्ष्य में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रा अंशुल ने 93.80 प्रतिशत, जशनप्रीत ने 93.80 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। रीतिका ने 92.60 प्रतिशत व पायल ने 92.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्रमश: द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त अन्य 12 विद्यार्थी आर्यन, मोहित, अभिषेक, कपिल, साहिल, महक, अर्चिका, आर्यन, माही, चिरंजीव, यशप्रीत व रमन ने भी 90 प्रतिशत व 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करके मेरिट में अपना स्थान प्राप्त किया। इस अवसर प्रबंध विरेन्द्र गर्ग, धर्मवीर गोयल, शशि मित्तल व प्रधानाचार्या तृप्ता कौशिक ने बच्चों को शुभकामनाएं दीं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×