मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गांव पबरा में मनाई धीयां दी लोहड़ी

07:46 AM Jan 10, 2025 IST
डा. गुरप्रीत कौर मान गांव पबरा में करवाये लोहड़ी समारोह में भाग लेते हुये। साथ में हैं विधायक गुरलाल व उनकी धर्मपत्नी तथा अन्य।

राजपुरा, 9 जनवरी (निस)
राजपुरा सब डिवीजन के शंभू ब्लॉक के गांव पबरा में हलका विधायक गुरलाल घनौर के नेतृत्व में ग्राम पंचायत के सहयोग से पहली बार बेटियों की लोहड़ी मनाने के लिए सरकारी मिडिल स्मार्ट स्कूल पबरा में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंचीं मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी गुरप्रीत कौर ने लोहड़ी जला कर बेटियों के अभिभावकों के साथ खुशियां सांझा करते हुये कहा कि अब समय बदल गया है और लोग बेटियों की लोहड़ी खुशी से मना रहे हैं । मान ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार पहले से ही लड़कियों के सशक्ति करण पर जोर दे रही है और इस संबंध में कई योजनाएं और कार्यक्रम लागू किए गए हैं, जिनका लड़कियों के माता-पिता को लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बेटे और बेटियों में कोई अंतर नहीं है। विधायक की पत्नी सुमिंदर कौर और पबरा की सरपंच सुमन लता ने डॉ.गुरप्रीत कौर को सम्मानित किया। वहीं स्मार्ट स्कूल के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति दी। इस दौरान एडीसी ईशा सिंगल, एसडीएम राजपुरा अविकेश गुप्ता, बीडीपीओ जतिंदर सिंह ढिल्लों, लाडी पबरा, कुलवंत सावंती, गुरताज संधू आदि व्यक्ति मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement