For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bus Accident : बरनाला में धुंध में हुआ हादसा, कई गाड़ियां टकराई, महिला की हुई मौत, वाजिदके रोड पर हुआ हादसा

12:45 PM Jan 10, 2025 IST
bus accident   बरनाला में धुंध में हुआ हादसा  कई गाड़ियां टकराई  महिला की हुई मौत  वाजिदके रोड पर हुआ हादसा
Advertisement

रविन्द्र शर्मा/बरनाला, 10 जनवरी

Advertisement

Bus Accident : पंजाब में सर्दी के कारण जहां लोगों को कापी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं घने कोहरे के कारण कई हादसों का खबरें सामने आ रही है। हाल ही में पंजाब के बरनाला शहर से भी बड़ी दुर्घटना की खबर सामने आई हैं।

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब के बरनाला शहर में धुंध के कारण हुए हादसे में कई गाड़ियां आपस में भिड़ गईं। हादसे में एक महिला की मौत हो गई। इस बारे में टेंपो चालक कर्मवीर सिंह ने बताया कि हादसा वाजिदके रोड पर हुआ।

कर्मवीर सिंह ने कहा कि हादसा सुबह 8.20 बजे हुआ। हम टेंपो में जा रहे थे। टेंपो दुकान के पास खड़ा था हम शीशे साफ कर रहे थे। इधर रोड पर एक ट्राली आ रही थी जिसके पीछे रोडवेज की बस टकरा गई। पीछे से घोड़ा ट्राले ने बस को टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि ट्राले ने एक कार को भी टक्कर मार दी, जिससे 3 लोगों को चोट आई। घोड़ा ट्रोला पहले बस से टकराया, फिर कुछ लोगों को भी टक्कर मार दी। इस दौरान बस से उतर कर पैदल जा रही एक महिला को घोड़ा ट्राले ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि पीआरटीसी बस की रफ्तार भी तेज थी।

Advertisement
Tags :
Advertisement