मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

धीरा की सेवा महिलाओं में आगे बढ़ने का जज्बा पैदा करेगी : दत्तात्रेय

01:36 PM Aug 31, 2021 IST

चंडीगढ़, 30 अगस्त (ट्रिन्यू)

Advertisement

हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने सोमवार को राजभवन में शिष्टाचार मुलाकात करने पहुंचीं अतिरिक्त मुख्य सचिव धीरा खंडेलवाल को सेवानिवृत्त होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। धीरा खंडेलवाल 36 साल की प्रशासनिक सेवा के बाद 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हो रही हैं।

राज्यपाल इदत्तात्रेय ने कहा कि धीरा खंडेलवाल ने प्रशासनिक अधिकारी के रूप में हरियाणा को उत्कृष्ट सेवाएं दी हैं। हर जिम्मेदारी को बखूबी निभाया। उनकी यह अदभुत सेवा महिलाओं में आगे बढ़ने का जज्बा पैदा करेगी। उन्होंने धीरा को एक आदर्श अधिकारी बताया और उनकी दूसरी पारी के लिए उज्ज्वल भविष्य व अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। उन्होंने कहा कि वे एक आदर्श अधिकारी के साथ-साथ अच्छी कवयित्री भी हैं, जिन्होंने विभिन्न विषयों पर किताबें लिखी हैं। इनकी किताबों का अन्य कईं भाषाओं में अनुवाद हुआ है। धीरा खंडेवाल ने राज्यपाल को अपनी लिखी किताबें भेंट कीं और विभिन्न विभागोें का अनुभव साझा किया। इस मौके पर उनके पति व हरेरा के चेयरमैन केके खंडेलवाल भी उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
करेगीजज्बादत्तात्रेयबढ़नेमहिलाओं