For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

एक दिन के लिए रेलवे पुल के नीचे लगाया धरना

08:42 AM Jun 04, 2024 IST
एक दिन के लिए रेलवे पुल के नीचे लगाया धरना
नरवाना में पुरानी कहचरी के पास रेलवे पुल के नीचे सांकेतिक धरने में मौजूद लोग। -निस
Advertisement

नरवाना, 3 जून (निस)
आज नरवाना तहसील कार्यालय में चलने वाले धरने को एक दिन के लिए सांकेतिक रूप से पुरानी कहचरी के पास रेलवे पुल के नीचे लगाया गया, जिसकी अध्यक्षता राम सिंह चहल दबलैन ने की और मंच संचालन सतबीर खरल ने किया। मास्टर बलबीर सिंह राज्य अध्यक्ष अखिल भारतीय किसान सभा हरियाणा ने मंच साझा करते हुए बताया कि पुरानी कचहरी फाटक पर बन रहे रेलवे ओवरब्रिज का काम काफी समय से चींटी की चाल से चल रहा है, जिसके कारण दो दर्जन से अधिक गांव के लोगों को और नरवाना के नागरिकों बहुत अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
इसमें देरी का कारण और कोई नहीं बल्कि विभाग की लापहवाही, उदासीनता के सिवाए आर कुछ नहीं। आज के कार्यक्रम में रेलवेब्रिज शीघ्र बनवाने बारे, नरवाना रेलवे स्टेशन के एसएस को संयुक्त किसान मोर्चे की ओर से एक ज्ञापन भी दिया गया। आज के कार्यक्रम में नरवाना तहसील के अनेक गणमान्य लोग शामिल हुए।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×