अखिल भारतीय किसान सभा का धरना
उकलाना मंडी (निस)
धान की खरीद न होने को लेकर किसानों ने अनाज मंडी में धान की सरकारी रेट पर खरीद करवाने के लिए किसान लगभग 20 दिन से अनाज मंडी में परेशानी का सामना कर रहे हैं। फसल की आवक लगातार बढ़ रही है। एक दाना भी किसान का अब तक खरीदा नहीं गया बल्कि प्राइवेट खरीददार औने-पौने भाव में किसानों की फसल खरीद रहे हैं, जोकि बड़े पैमाने पर धांधली चल रही है। अखिल भारतीय किसान सभा के तहसील प्रधान भूप सिंह नयागांव और अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के जिला प्रधान का. मिया सिंह बिठमड़ा, तहसील प्रधान भूप सिंह नयागांव, बलबीर सिंह नंबरदार के नेतृत्व में आज धान की सरकारी खरीद शुरू करने में हो रही देरी के मामले को लेकर सभा के प्रतिनिधिमंडल ने अनाज मंडी का दौरा किया और तुरंत प्रभाव से खरीद करवाने को लेकर मार्केट कमेटी सचिव को ज्ञापन सौंपा और अनाज मंडी में किसानों ने प्रदर्शन किया। किसान नेताओं ने कहा कि अगर खरीद शुरू नहीं की तो 14 अक्तूबर को सैकड़ों की संख्या में किसान इकट्ठे होकर मंडी का घेराव करेंगे। वहीं किसान नेता का. मियां सिंह ने कहा कि बारदाना की व्यवस्था भी नहीं है। वहीं, विधायक नरेश सेलवाल ने धान की खरीद न होने को लेकर सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि भाजपा सरकार को धान की खरीद को उचित प्रबंधक करने चाहिए थे। वहीं वेयरहाउस के प्रंबधक ओमप्रकाश ने बताया कि धान की खरीद की जा रही है और आज 1000 क्विंटल के करीब धान खरीदी और उन्होंने बताया कि 17 प्रतिशत की नमी वाला धान खरीदा जा रहा। उन्होंने किसानों से आह्वान किया है कि धान को सुखाकर मंडी में लेकर आए। बता दें कि सोमवार को डीएफसी, मंगलवार को हैफेड, बुधवार को डीएफसी, बृहस्पतिवार को वेयरहाउस, शुक्रवार को हैफेड व शनिवार को वेयरहाउस धान की खरीद करेगा।