मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बठिंडा में मजदूरों को न्याय दिलाने के लिए दिया धरना

06:24 AM Jan 29, 2025 IST
featuredImage featuredImage

बठिंडा, 28 जनवरी (निस)
आज बठिंडा दमन विरोधी एक्शन कमेटी ने डिप्टी कमिश्नर के कार्यालय के समक्ष धरना देकर गांव दान सिंह वाला में आगजनी की घटना के अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। कमेटी ने मजदूरों को 10-10 लाख रुपए मुआवजा देने और घटना के पीछे की साजिश को उजागर करने के लिए न्यायिक जांच कराने की मांग की गई। इस दौरान प्रदर्शनकारी मजदूर-किसान नेताओं ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा दानसिंह वाला में हुई हिंसा को महज दो गुटों के बीच लड़ाई का मामला बताकर आरोपियों को बचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिले का सिविल व पुलिस प्रशासन जानबूझ कर वास्तविकता को छिपाने का प्रयास कर रहा है, ताकि इस घटना के पीछे गांव के नशा तस्करों को संरक्षण देने वाले लोगों को बचाया जा सके। पंजाब खेत मजदूर यूनियन के जोरा सिंह नसराली ने कहा कि वास्तव में जिन मजदूरों पर हमला किया गया, वे गांव में नशीली दवाओं की बिक्री के खिलाफ विरोध कर रहे थे। इसी रंजिश के चलते अपराधियों ने मजदूरों की आवाज दबाने और अपना सफेदपोश धंधा चलाने की नीयत से इस घटना को अंजाम दिया। जोरा सिंह नसराली ने उसे क्षेत्र के विधायक और सरपंच पर भी नशा तस्करों के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया। एक्शन कमेटी ने घोषणा की है कि जब तक असली अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर लिया जाता, तब तक संघर्ष जारी रहेगा। एक्शन कमेटी ने संघर्ष को लोगों तक ले जाने के लिए 5 फरवरी को गांवों में झंडा मार्च निकालने की घोषणा की। आज धरना प्रदर्शन में मजदूर-किसान संगठन शामिल हुए और उनके नेताओं ने संबोधित किया। इस मौके पर एक्शन कमेटी ने 5 फरवरी को गांवों में झंडा मार्च निकालने की घोषणा की है।

Advertisement

Advertisement