For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

काम शुरू करवाने के लिए रेलवे फाटक पर धरना

10:37 AM Jul 29, 2024 IST
काम शुरू करवाने के लिए रेलवे फाटक पर धरना
जींद में रविवार को भिवानी रोड पर अधूरे रेलवे अंडरपास के पास धरने पर बैठे व्यापारी और प्रभावित लोग। -हप्र
Advertisement

जींद, 28 जुलाई (हप्र)
शहर के भिवानी रोड पर रेलवे अंडरपास का निर्माण कार्य लंबे समय से बंद होने से नाराज व्यापारियों और लोगों ने रविवार को हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के जिला प्रधान महावीर कंप्यूटर की अध्यक्षता में प्रभावित लोगों ने भिवानी रोड पर रेलवे फाटक के पास धरना दिया।
धरने पर बैठे लोगों को संबोधित करते हुए महावीर कंप्यूटर ने कहा कि अंडरपास का निर्माण कार्य 2 वर्षों से रुका हुआ है। इससे 5 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हो रहे हैं। रेल मंत्रालय की नाकामी की वजह से भिवानी रोड की कई कॉलोनियां और मार्केट बिना गेट की जेल बन गई हैं। यहां सीवरेज तथा बरसाती पानी निकासी के नाले लगभग दो वर्षों से बंद पड़े हैं, जिसके कारण सीवरेज का गंदा पानी सड़कों पर भर जाता है तथा घरों में घुस जाता है। सर्विस रोड नहीं बनने के कारण गड्ढों में गिरकर कई बुजुर्ग एवं बच्चे घायल भी हो चुके हैं।  रेलवे अंडरपास की ड्राइंग गलत होने की वजह से कालोनी के लोग आम सुविधाओं से वंचित हो गए हैं। महाबीर कम्प्यूटर ने कहा कि आज धरना देकर कुम्भकरण की नींद सोए हुए शासन, प्रशासन, रेलवे विभाग को जगाने का प्रयास किया है। धरने का ऐलान हुआ तो ठेकेदार द्वारा शैड का निर्माण कार्य शुरू किया गया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×