मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

धनखड़ ने किया शहीद सुरेश कुमार मलिक की प्रतिमा का अनावरण

08:25 AM Aug 19, 2023 IST

रोहतक, 18 अगस्त (निस)
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने शुक्रवार को गांव सैंपल में शहीद सुरेश कुमार मलिक की प्रतिमा का अनावरण कर उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा का इतिहास अमर शहीदों की वीर गाथाओं से भरा हुआ है। हम सभी को मां भारती के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले वीर जवानों से सदैव प्रेरणा लेनी चाहिए। प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि शहीद सुरेश कुमार महान देशभक्त थे, जिन्होंने भारत मां की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की बलि दी। ऐसे महान देशभक्तों पर हमें न केवल गर्व है, बल्कि युवा पीढ़ी को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए तथा सेना में भर्ती होकर देश की रक्षा करनी चाहिए।
इस मौके पर जिला परिषद की चेयरमैन मंजू हुड्डा, पूर्व मेयर व भाजपा की प्रदेश सचिव रेणु डाबला, जिला परिषद सदस्य सोनू पिलाना, आरएन शर्मा, शहीद परिवार व समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement