देशभर में श्रद्धा और आस्था उमड़ा सैलाब, दुर्गा अष्टमी पर मंदिरों में जुटी भारी भीड़
जगाधरी, 5 अप्रैल (अरविंद शर्मा)
देशभर में श्री दुर्गा अष्टमी का पर्व श्रद्धा, आस्था और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। सुबह से ही देवी मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। विशेष रूप से हरियाणा के यमुनानगर जिले के जगाधरी और आसपास के इलाकों में प्राचीन मंदिरों में श्रद्धालु दर्शन और पूजा के लिए उमड़े। माता रानी की जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया।
जगाधरी में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब
जगाधरी के प्राचीन संतोषी माता सिद्ध पीठ मंदिर, दुर्गेश्वरी मंदिर पुड़िया, शेरावाली माता मंदिर छछरौली, देवी मंदिर लाहौरीवाला और श्री गौरी शंकर मंदिर चौधरी सहित कई मंदिरों में सुबह से ही दर्शन के लिए लंबी कतारें लगी रहीं। श्रद्धालुओं ने माता रानी को भोग अर्पित किया और प्रसाद ग्रहण कर आशीर्वाद लिया। मंदिरों के बाहर कन्याओं को भोजन कराने का क्रम भी दिनभर चलता रहा।
व्यवस्था संभालने में जुटा प्रशासन
श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आया। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। मंदिर परिसरों में सफाई, जल व्यवस्था और ट्रैफिक कंट्रोल को लेकर विशेष व्यवस्था रही।
अष्टमी पर व्रत का समापन, घर-घर हुई खजान पूजा
दुर्गा अष्टमी पर व्रतधारी श्रद्धालु अपने आठ दिनों के उपवास का समापन कर घरों में भी कन्याओं को आमंत्रित कर 'खजान पूजा' कर रहे हैं। कन्याओं को भोजन कराकर उनके चरणों में आशीर्वाद लेने की परंपरा को श्रद्धालुओं ने पूरे भाव से निभाया।
खेड़ा मंदिर में भी लगा श्रद्धालुओं का तांता
जगाधरी के प्राचीन खेड़ा मंदिर में भी शुक्रवार सुबह से ही श्रद्धालुओं का भारी जमावड़ा देखा गया। मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं के लिए विशेष पूजा-अर्चना और भंडारे की व्यवस्था की।
केवल हरियाणा ही नहीं, बल्कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, बंगाल, असम, बिहार और दक्षिण भारत के मंदिरों में भी श्रद्धालु भारी संख्या में पहुंचे। सोशल मीडिया पर भी #DurgaAshtami और #MaaDurga जैसे हैशटैग ट्रेंड करते रहे। कई मंदिरों ने ऑनलाइन लाइव दर्शन की सुविधा भी उपलब्ध कराई।