मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Faridabad clash जिम में भिड़ंत: विधायक के बेटों की पिटाई, जातिसूचक गालियों का आरोप

11:45 AM Apr 12, 2025 IST

राजेश शर्मा/हप्र
फरीदाबाद, 12 अप्रैल 
Faridabad clash हरियाणा के होडल से भाजपा विधायक हरेंद्र सिंह रामरतन के दोनों बेटों की फरीदाबाद के सेक्टर-28 स्थित एक जिम में जमकर पिटाई कर दी गई। विधायक के बेटे विशाल और जगप्रिय सिंह ने आरोप लगाया कि जिम ट्रेनर और उसके साथियों ने उन्हें जातिसूचक शब्द कहे और जमीन पर गिराकर लात-घूंसे मारे। वहीं, जिम ट्रेनर पृथ्वी चपराना ने भी विधायक के बेटों पर अकड़ दिखाने, धक्का-मुक्की और गुंडे बुलाकर धमकाने के आरोप लगाए हैं।

Advertisement

घटना शुक्रवार शाम की है। विधायक के छोटे बेटे विशाल सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सेक्टर-28 स्थित एनिटाइम जिम में एक्सरसाइज कर रहा था, तभी जिम ट्रेनर पृथ्वी चपराना और उसके साथी अमन, दीपक, निशांत और हनी ने पहले उसे जातिसूचक शब्द कहे और फिर मारपीट शुरू कर दी। विशाल का कहना है कि जब उसने विरोध किया तो आरोपियों ने उसे जमीन पर गिराकर पीटा। उसने फोन कर अपने बड़े भाई और एक पड़ोसी को बुलाया, जिन्हें भी जिम में आते ही पीटा गया।

जिम ट्रेनर बोला– विधायक के बेटे ने अकड़ दिखाई, गुंडे बुलाए

जिम ट्रेनर पृथ्वी चपराना ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह एक क्लाइंट को ट्रेनिंग दे रहा था, तभी विशाल आकर अकड़ने लगा और धक्का-मुक्की की। इसके बाद विशाल ने कॉल कर 15 लड़कों को बुला लिया, जो हथियार लेकर आए। जिम के मालिक ने जब माहौल बिगड़ता देखा तो सभी को बाहर जाने को कहा। बाहर निकलते समय विशाल के साथ आए एक युवक मुन्ना ने ट्रेनर के साथी रवि और निशांत पर पिस्टल तान दी और जान से मारने की धमकी दी।

Advertisement

CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस, केस दर्ज

थाना मेट्रो स्टेशन के जांच अधिकारी एएसआई राजकुमार ने बताया कि फिलहाल विधायक के बेटे की शिकायत पर मारपीट और एससी/एसटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। वहीं, जिम ट्रेनर की शिकायत भी दर्ज की गई है और जांच जारी है। पुलिस मौके की CCTV फुटेज खंगाल रही है।

विधायक बोले– दलित होना कोई पाप नहीं

घटना की जानकारी मिलते ही विधायक हरेंद्र सिंह रामरतन बीके अस्पताल पहुंचे, जहां उनके बेटों का मेडिकल कराया गया। उन्होंने कहा, “दलित होना कोई पाप नहीं है। मेरे बेटों को सिर्फ उनकी जाति के कारण टारगेट किया गया है और बेरहमी से मारा गया।”

Advertisement
Tags :
BJP MLACrimefaridabadGym Clashharyana newsPoliticsSC/ST Actजातीय हिंसादलित उत्पीड़नफरीदाबाद झगड़ाविधायक विवादहरियाणा राजनीति