मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

टोहाना में कांग्रेस को मिली भारी बढ़त से देवेंद्र बबली का बढ़ा कद

09:27 AM Jun 07, 2024 IST
Advertisement

मदन लाल गर्ग/ हप्र
फतेहाबाद, 6 जून
पंजाब बॉर्डर के पास स्थित सिरसा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत टोहाना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सैलजा को भारी लीड मिली। सिरसा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी को मिली 2,68,497 की जीत में टोहाना का हिस्सा 48411 मतों से लीड का है। यह सिरसा हलके के सभी 9 विधानसभा हलकों में सबसे अधिक है।टोहाना से मिली इस लीड में जजपा विधायक एवं पूर्व पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली का सबसे अधिक योगदान माना जा रहा है। हालांकि देवेंद्र बबली दलबदल की कार्रवाई से बचने के लिए प्रत्यक्ष रूप से सामने नहीं आए, लेकिन पर्दे के पीछे से अपने वर्कर्स को बूथ स्तर तक लगा रखा था। देवेंद्र बबली ने आपसी बातचीत में टोहाना हलके से कांग्रेस को 50 हजार की लीड का दावा भी किया था, जो उन्होंने सच करके दिखा दिया। याद रहे कि मतदान से करीब दो सप्ताह पहले देवेंद्र बबली ने अपने वर्कर्स के साथ मैराथन बैठकें तथा मशविरे के बाद अपनी समाजिक संस्था ‘सोच सही, दिशा नई’ के माध्यम से कांग्रेस प्रत्याशी सैलजा को समर्थन देने की घोषणा की। देवेंद्र बबली ने यह घोषणा स्वयं न करके गठित कोर कमेटी से करवाई। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि उनके मंत्री रहते तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से नजदीकियों के कारण संभावना थी कि वे भाजपा का समर्थन करेंगे, लेकिन भाजपा में शामिल होने पर सबसे बड़ी रुकावट सांसद सुभाष बराला के चलते तथा प्रदेश का राजनीतिक हवा को भांपते हुए उन्होंने कांग्रेस को समर्थन देने की घोषणा कर दी। जिसका परिणाम यह हुआ कि सिरसा लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सैलजा को सबसे बड़ी जीत टोहाना विधानसभा क्षेत्र से 48411 मतों से मिली। देवेंद्र बबली अभी तक जजपा में बने हुए हैं तथा खुले तौर पर उन्होंने किसी पार्टी में जाने की घोषणा अभी तक नही की है, लेकिन फिर भी जैसी की संभावना है वे कांग्रेस में शामिल होंगे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement