53 लाख से होने वाले विकास कार्यों का किया शुभारंभ
जगाधरी (हप्र) : भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष निश्चल चौधरी ने सोमवार को जगाधरी के वार्ड 5 में 53 लाख रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों का नारियल फोड़कर शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि पूर्व कैबिनेट मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर ने विधानसभा चुनावों से जगाधरी शहर के वार्ड नंबर 5 में कल्याण नगर में 53 लाख रुपये के विकास कार्यों की ग्रांट मंजूर की थी, परन्तु उस समय अचानक विधानसभा चुनावों की आचार संहिता लागू होने की वजह से उस समय यह कार्य शुरू नहीं हो पाया था। उन्होंने बताया कि अब विकास कार्य शुरू हो चुके हैं। निश्चल चौधरी ने कहा कि पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने अपने समय में जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में रिकॉर्ड तोड विकास कार्य करवाए हैं। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों की यह रफ्तार आगे भी ऐसे ही जारी रहेगी। निश्चल चौधरी ने कहा कि पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जगाधरी शहर का अभिभावक के रूप में विकास किया है। इस अवसर पर पूर्व पार्षद रविंद्र टीटी, रामपाल सैनी, राणा रणबीर सिंह, यशपाल, हंसराज पाल, सुरेंद्र मल्होत्रा, गोपाल मल्होत्रा, सुभाष प्रजापति, अंकित शर्मा, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग आदि भी उपस्थित रहे।