मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

तिगांव में चल रहे करोड़ों के विकास कार्य

10:28 AM Feb 09, 2024 IST
तिगांव विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गांव अमीपुर में गणमान्य लोगों को संबोधित करते विधायक राजेश नागर। -निस
Advertisement

बल्लभगढ़, 8 फरवरी (निस)
तिगांव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक राजेश नागर का गांव अमीपुर में जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर राजेश नागर ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल हमारे क्षेत्र की सभी मांगों को पूरा करते हैं। इसके लिए वे हमेशा तैयार दिखते हैं। यही कारण है कि हमारे तिगांव विधानसभा क्षेत्र में आज भी करोड़ों रुपयों के विकास कार्य हो रहे हैं।
गौरतलब है कि वर्तमान में तिगांव विधानसभा क्षेत्र में आने वाले गांवों अमीपुर, अरुआ, शाहजहांपुर और इमामुद्दीनपुर 1927 में यमुना नदी में बह गए थे। तत्कालीन कमिश्नर एसएस ब्रेन ने उनको देह शामलात में बसा दिया था, तभी से वह वहां रह रहे हैं लेकिन उनको कभी भी नोटिस आ जाते हैं, उन्हें कोई पॉलिसी बनाकर राहत दी जाए। विधायक राजेश नागर ने इन गांवों को देह शामलात से निकालकर स्थाई राहत देने की सरकार से मांग की थी। जिस पर ग्रामीणों ने उन्हें अपने गांव अमीपुर में बुलाकर सम्मानित किया और ढोल नगाड़ों के साथ फूलमालाओं से विधायक को मान-सम्मान दिया। इस अवसर पर विधायक नागर ने कहा कि मुझे आप लोगों ने मुझे चुनकर विधानसभा भेजा है। इसलिए मैं हमेशा आपकी आवाज बना रहूंगा और आपके सुख-दुख में हमेशा साथ रहूंगा। इस अवसर पर भाजपा तिगांव विस प्रभारी प्रकाश भाटी, जिला पार्षद संदीप भाटी, सरपंच सुभाष भाटी, वीर सिंह भाटी, धर्मवीर सरपंच, सुनील भाटी पूर्व चेयरमैन, छत्तरपाल भाटी ब्लॉक समिति मैम्बर, तेजी प्रधान, शिब्बी भाटी, दिनेश भाटी, परमा भाटी, विनोद भाटी, रामचंद मैम्बर, जगदीश भाटी, मवासी भाटी, सिंहराज भाटी, ओमी भाटी, राजेन्द्र भाटी, तेहपाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement