मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

क्षेत्र में जल्द शुरू होंगे विकास कार्य : अकरम खान

10:21 AM Jan 20, 2025 IST
जगाधरी में रविवार को लोगों की समस्याएं सुनते विधायक चौ. अकरम खान। -हप्र

जगाधरी, 19 जनवरी (हप्र)
जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक एवं पूर्व मंत्री चौ. अकरम खान ने रविवार को अपने निवास पर लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने इनके समाधान को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिशानिर्देश दिए। लोगों ने गलियों, नालियों, स्ट्रीट लाइटों, पेंशन आदि से संबंधित समस्याएं विधायक के समक्ष रखी। इस अवसर पर चौ. अकरम खान ने कहा कि मौसम साफ होने पर ग्रामीण इलाके का दौरा शुरू किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जल्दी ही शहर की कुछ सड़कों की मरम्मत का काम भी शुरू होगा। विधायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र का बिना किसी भेदभाव का विकास कराया जाएगा। नगर निगम के चुनाव के बारे में उनका कहना था कि मेयर व पार्षदों के पद के लिए कई कांग्रेस कार्यकर्ता चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं। चुनाव घोषित होते ही इसे लेकर फैसला सभी की सहमति से कर लिया जाएगा। अकरम खान ने कहा कि कांग्रेस नगर निकाय के चुनाव शिद्दत से लड़ेगी।
इस अवसर पर राजकुमार धीमान, अभि मलिक, राहुल बंसल, विकास कुमार, बोधराज कंबोज, प्रदीप कुमार आदि भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement