For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गांवों में तेजी से होंगे विकास कार्य : देवेंद्र कादियान

08:54 AM Oct 29, 2024 IST
गांवों में तेजी से होंगे विकास कार्य   देवेंद्र कादियान
गन्नौर में अधिकारियों के साथ बैठक करते विधायक देवेंद्र कादियान। -हप्र
Advertisement

गन्नौर (सोनीपत), 28 अक्तूबर (हप्र)
विधायक देवेंद्र कादियान ने कहा कि गांवों में एचआरडीएफ, एमपी कोटे और डी-प्लान जैसी स्कीमों की ग्रांट से विकास कार्य कराए जाएंगे। हलके के सभी गांवों और शहर के सभी वार्डों में समान रूप से विकास कार्य होंगे। अधिकारियों का काम एस्टीमेट बनाना और चंडीगढ़ से धन लाना है। क्षेत्र के लोग विकास कार्यों में अपना सहयोग देते रहें।
विधायक कादियान ने सोमवार को लघु सचिवालय में पंचायत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में गांवों में विकास कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि गांवों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्राथमिकता के साथ काम कराए जाएंगे। आने वाले समय में गांवों में तेज गति से विकास कार्य होंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि अधिकारियों और कर्मचारियों का टालमटोल वाला रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विकास कार्यों की गुणवत्ता की परख भी करनी होगी।
कादियान ने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा कि उनके पास शिकायतें आ रही हैं कि जब अधिकारी दफ्तर से बाहर होते हैं, तब उनके काम नहीं होते। इसलिए, यदि कोई अधिकारी छुट्टी या मीटिंग में जाता है, तो कार्यालय में दूसरे कर्मचारी की ड्यूटी लगाई जाए, ताकि दफ्तर में आ रहे लोगों के काम हो सकें और उन्हें बार-बार चक्कर न काटने पड़े। बैठक में गन्नौर के एसडीएम डॉ. निर्मल नागर, बीडीपीओ गन्नौर पूनम चंदा, मुरथल बीडीपीओ अंकुर आदि मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement