सुजान सिंह पार्क क्षेत्र में एक करोड़ से होंगे विकास कार्य : निखिल मदान
सोनीपत, 11 जुलाई (हप्र)
मेयर निखिल मदान ने मंगलवार को वार्ड-12 के सुजान सिंह पार्क क्षेत्र में पहुंचकर आरडब्ल्यूए द्वारा आयोजित बैठक में आमजन की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान का आश्वासन दिया। मेयर ने आरडब्ल्यूए को अवगत कराया कि उनके क्षेत्र में एक करोड़ से विकास कार्य कराए जाएंगे जिसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
मेयर मदान ने क्षेत्रवासियों को बताया कि सुजान सिंह पार्क, मॉडल टाउन के चारों तरफ होने वाले जलभराव को रोकने के लिए निगम द्वारा लगभग एक करोड़ की लागत से स्टॉर्म वाटर लाइन बिछाई जाएगी। इसके बाद सड़क को आरएमसी से पक्का भी किया जाएगा। उपरोक्त कार्य के लिए निगम द्वारा टेंडर प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है और बरसात के बाद काम चालू कर दिया जाएगा।
इसके अतिरिक्त ओल्ड डीसी रोड पर आनंद सिनेमा के पास बने डिस्पोजल स्टेशन में जेनरेटर की व्यवस्था कर दी गई है ताकि बरसात के समय बिजली जाने की स्थिति में भी लगातार पानी की निकासी हो सके।
इस मौके पर शशिपाल, आरके कामरा, कमल पराशर, महेश सरदाना, राकेश बहल, सुमेर सिंह, स्वर्ण वर्मा, नरेश पाल, धर्मपाल जावा, सुनील अरोड़ा, सुभाष बेरी, मदन बत्रा, लहरी सिंह शर्मा, सुभाष मित्तल भी मौजूद थे।