मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नालागढ़ में विधायक निधि व एसडीपी के तहत होंगे विकास कार्य

10:12 AM Jan 20, 2025 IST

बीबीएन,19 जनवरी (निस)
नालागढ़ में विधायक निधि व एसडीपी के तहत विधायक हरदीप बावा ने बजट जारी किया है। इस बजट से जहां सड़कों की रिपेयर होगी, वहीं डंगे, पुलियों समेत अन्य विकास कार्य किये जायेंगे। विधायक हरदीप बावा ने कहा कि नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र की पंचायतों के समावेशी विकास के लिए बजट की आपूर्ति अनवरत जारी रहेगी। विधायक निधि व एसडीपी के तहत नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों के विकास कार्यों के लिए 90 लाख व एसडीपी के तहत 77 लाख की राशि जारी की गई है। विधायक ने बताया कि एसडीपी योजना के तहत माजरा व पंजेहरा में पुल व सड़कें, खिल्लियां, रिया, भाटियां, जोघों, किरपालपुर, जुखाड़ी, बेहड़ी, जगतपुर, ढांग निहली, बघेरी, बरूणा व दभोटा में विकास कार्यों के लिए जगतपुर पंचायत, खेड़ा , घडियाच, छडोग, धर्माणा, मलेहनी, बघेरी, बरूणा, ढांग निहली, घोलोंवाल पंचायतों में सड़कों व पुल निर्माण कि जाएगा। वहीं विधायक निधि से करसोली, घोलोवाल, बघेरू, बरूणा, माजरा, पंजैहरा, खिल्लियां, मस्तानपुरा, रया, कुंडलू, चढोग, जुखारी, धर्माणा, घड़ियाच, रतवाड़ी, मलहेणी, मित्तियां, लूनस, बेहड़ी , ढांग व ढांग निहली पंचायत में पैसा खर्च किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नालागढ़ विकास खंड में विकास कार्य के लिए बजट की कमी नहीं है।

Advertisement

Advertisement