मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

फरीदाबाद की जनता का विकास ही प्राथमिकता : राजेश नागर

10:29 AM Oct 29, 2024 IST
बल्लभगढ़ के हरकेश नगर में आयोजित कार्यक्रम में राज्यमंत्री राजेश नागर का स्वागत करते स्थानीय लोग। -निस

बल्लभगढ़, 28 अक्तूबर (निस)
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, मुद्रण एवं स्टेशनरी विभाग के राज्यमंत्री राजेश नागर ने कहा कि जनता ने उन्हें जो प्यार और आशीर्वाद दिया है, वह सदैव ही उन पर बना रहे। गत रात्रि राज्यमंत्री राजेश नागर का एच के पब्लिक स्कूल हरकेश कॉलोनी और तिलपत धाम में पहुंचने पर गांव वासियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर राजेश नागर ने गांव के बुजुर्गों के साथ मिलकर तिलपत में 98 लाख की लागत से होने वाले जोहड़ के पुनर्निर्माण और सौंदर्यीकरण के लिए हवन कर कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद की जनता का विकास ही उनकी प्राथमिकता रहेगी।
राजेश नागर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव में भाजपा की लगातार तीसरी बार एेतिहासिक जीत के बाद नायब सिंह सैनी एक बार पुन: प्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैं और प्रदेश की 2.85 करोड़ जनता के विकास और कल्याण के लिए काम कर रहे हैं।
उन्होंने कड़े शब्दों में डिपो होल्डर को कहा कि डिपो होल्डरों की कभी कम राशन देने तो कभी राशन न देने की शिकायतें मिलती हैं और लोगों को राशन के लिए बार-बार चक्कर भी लगाने पड़ते हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई डिपो होल्डर ऐसा करता है तो उसकी तुरंत शिकायत करें, ऐसे डिपो होल्डर का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि तिलपत गांव में जल्द ही सीवर लाइन डालने के कार्य को किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूल की बिल्डिंग, सरकारी डिस्पेंसरी और साथ ही गांव में साफ-सफाई की व्यवस्था के लिए और कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी।
इस अवसर पर प्रह्लाद शर्मा, वासुदेव भारद्वाज, बिशन, प्रवेश भारद्वाज, पंडित नारायण शर्मा, ओम दत्त शर्मा, हरषेय शर्मा, शिव कुमार, धर्मा कटारा, पुष्कर राज, नवीन तिवारी सहित कई गणमान्य व्यक्ति और गांववासी उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement