For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

गुरुग्राम का विकास राज बब्बर की प्राथमिकता : जूही

11:00 AM May 12, 2024 IST
गुरुग्राम का विकास राज बब्बर की प्राथमिकता   जूही
गुरुग्राम में शनिवार को चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर की बेटी जूही बब्बर, दामाद अनूप सोनी, उमेश अग्रवाल व कांग्रेस नेता पंकज डावर। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 11 मई (हप्र)
गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी राज बब्बर की बेटी जूही बब्बर ने कहा कि बब्बर गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र की जन समस्याओं और यहां की अपेक्षाओं से अनभिज्ञ नहीं हैं। हरियाणा को सबसे अधिक राजस्व देने वाला गुरुग्राम यहां के नेतृत्व की उपेक्षा के चलते स्लम में तबदील होकर रह गया है।
जूही बब्बर आज पूर्व विधायक एवं आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता उमेश अग्रवाल के शीतला माता रोड स्थित कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में बोल रही थीं। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम का विकास उनके पिता राज बब्बर की प्राथमिकता रहेगी। वे इससे पूर्व जिन भी क्षेत्रों से सांसद रहे हैं वहां के लोग आज भी उनके कराये विकास कार्यों की बदौलत उनको उतना ही लाड़ एवं दुलार करते हैं। क्राइम पेट्रोल और बालिका वधु जैसे विख्यात टीवी सीरियलों के अभिनेता एवं राज बब्बर के दामाद अनूप सोनी भी साथ रहे।
इस अवसर पर आप की राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुराधा शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता प्रियदर्शनी सिंह, महिला जिलाध्यक्ष सुशीला कटारिया, महिला जिला उपाध्यक्ष अंजलि राही, वरिष्ठ कांग्रेस नेता पर्ल चैधरी, पंकज डावर, हलका अध्यक्ष मनीष खटाना, युवा जिलाध्यक्ष निशित कटारिया, पूर्व पार्षद सुनीता कटारिया, कुलराज कटारिया भी मौजूद थे।
गठबंधन उम्मीदवार की जीत निश्चित : उमेश अग्रवाल
पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी लगभग 1 लाख 20 हजार वोटों से चुनाव जीती थी। इस बार जनता के समर्थन को देखते हुए इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर की जीत सुनिश्चित है। उन्होंने कहा कि न केवल गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से बल्कि इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी पूरे हरियाणा से भारी बहुमत से जीत हासिल करेंगे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×