मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विकसित भारत प्रत्येक भारतवंशी का स्वप्न : प्रो. सचदेवा

08:37 AM Feb 20, 2024 IST
कुरुक्षेत्र में भारतीय शिक्षण मंडल हरियाणा प्रांत की वार्षिक पत्रिका स्वर्ण प्रभास के पोस्टर का विमोचन करते कुलपति व अन्य। -हप्र

कुरुक्षेत्र (हप्र) : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि विकसित भारत प्रत्येक भारतवंशी का स्वप्न है और इसे साकार करने में सभी की भूमिका सुनिश्चित होनी चाहिए। ये विचार कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने सोमवार को कुलपति कार्यालय में भारतीय शिक्षण मंडल हरियाणा प्रांत की वार्षिक पत्रिका स्वर्ण प्रभास के पोस्टर का विमोचन करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर कुलपति ने भारतीय शिक्षण मंडल हरियाणा को बधाई देते हुए विकसित भारत मेरी संकल्पना विषय पर आधारित स्वर्ण प्रभास पत्रिका का यह संस्करण निश्चित रूप से विकसित भारत की संकल्पना को साकार करेगा। उन्होंने कहा कि यह प्रत्येक शिक्षक, शोधार्थी, विद्यार्थी एवं लेखक को विकसित भारत विषय पर शोधपरक लेख एवं पत्र लिखने चाहिए ताकि एक नया विमर्श इस विषय पर स्थापित हो सके तथा राष्ट्र की प्रगति के लिए शोध आवश्यक है। कुवि कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा ने भी सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह संस्करण शोध की नयी राह प्रशस्त करने को कार्य करेगा। इस अवसर पर कुवि कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा, प्रो. निर्मला चैधरी, प्रो. नीलम ढांडा, प्रो. विनीता ढींगरा, प्रो. गोपाल प्रसाद, डॉ. कुलदीप मेहंदीरत्ता व डॉ. महेश कुमार मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement