मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

गोवंश के संरक्षण के लिए विस्तृत कार्य योजना : देवेंद्र बबली

08:48 AM Jan 17, 2024 IST
नारनौंद गौशाला के सदस्य स्मृति चिन्ह देकर मंत्री देवेंद्र बबली को सम्मानित करते हुए। -निस
Advertisement

नारनौंद, 16 जनवरी (निस)
प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि गोवंश के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए राज्य सरकार द्वारा विस्तृत कार्य योजना तैयार की जा रही है। इसके तहत प्रदेश की गौशालाओं में चारे शेड तथा बेसहारा गोवंश को रखने के लिए अनेक व्यवस्थाएं की जा रही है। मंत्री देवेंद्र बबली सोमवार को नारनौंद स्थित डेरा महंत ओम नारायण गिरी गौशाला के वार्षिक महोत्सव में विशाल जन समूह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने गौशाला के लिए 21 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की। कहा राज्य सरकार द्वारा तैयार की जा रही कार्य योजना के तहत इस गौशाला में तूड़ी संग्रहण शेड भी बनवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लगभग सभी गांव में उपलब्ध गोचरण भूमि का रिकॉर्ड भी तैयार किया जा रहा है। इस जमीन को गौशालाएं नाम मात्र राशि पर ठेके पर लेकर गोवंश के लिए चारा उपलब्ध करवा सकेंगी। राज्य सरकार द्वारा गौ सेवा आयोग के 40 करोड़ के सालाना बजट को बढ़ाकर 400 करोड रुपए किया गया है। विधायक रामकुमार गौतम ने कहा कि नारनौंद की इस गौशाला को 2 लाख 51 हजार की रुपये की राशि उपलब्ध करवाने का काम किया जाएगा। इस अवसर पर गौशाला के प्रधान सतीश आर्य, मुकेश लोहान, अनिल दुहन, हरी निवास शर्मा, वजीर जांगड़ा, रामकुमार वर्मा, सोनू एमसी, रणधीर लोहान ,धर्मपाल मित्तल, देवेंद्र व्यास, सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement