मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

आजादी के बावजूद देश का किसान आर्थिक गुलामी की जंजीरों में जकड़ा

10:29 AM Sep 07, 2024 IST
कैथल के ढांड स्थित कार्यायल में शुक्रवार को युवा भाकियू प्रदेशाध्यक्ष राजीव आर्य बातचीत करते हुए। -हप्र

कैथल, 6 सितंबर (हप्र)
युवा भाकियू हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष राजीव आर्य ढांड ने कहा कि भाजपा सरकार ने 10 साल तक किसानों के साथ वादाखिलाफी का खेल खेला। सरकार ने घोषणाओं के अलावा किसान हित में कुछ नहीं किया है। जिस कारण किसानों में सरकार के प्रति भारी आक्रोश है।
ढांड स्थित भाकियू कार्यालय में बातचीत करते हुए राजीव आर्य ढांड ने कहा कि आजादी के 75 साल में किसी भी सरकार ने किसानों के हित की बात नहीं की। किसानों को झूठे सपने दिखाकर किसानों की भावनाओं व हकों से खिलवाड़ किया है। अब किसान अपने मत से उस पार्टी को वोट देने का काम करेंगे जो किसानों के हितों की बात करेंगे। युवा भाकियू प्रदेशाध्यक्ष राजीव आर्य ढांड ने कहा कि राजनीतिक दल किसानों के नाम पर रोटियां सेंक कर अपनी राजनीति चमकाते है, जबकि हकीकत में कोई भी पार्टी चुनाव में किसानों के हितों की बात नहीं करती है। देश आजाद होने के बावजूद भी किसान आर्थिक गुलामी की जंजीरों में जकड़ा हुआ है और खेती किसानों के लिए घाटे का सौदा बनकर रह गई है। किसानों पर किए गए हर जुल्म व अत्याचार का हिसाब हरियाणा में होने वाले 5 अक्तूबर के विधानसभा चुनाव में किसान अपनी वोट की ताकत से लेगा।

Advertisement

Advertisement