भागवत कथा में भगवान की लीलाओं का वर्णन
रोहतक 19 अगस्त (हप्र)
इस्कान प्रचार समिति द्वारा आयोजित सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिन पूर्व मंत्री एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष कुमार ग्रोवर यजमान के रूप में उपस्थित रहे। समिति के प्रधान सुभाष तायल ने परिवार सहित भगवान श्रीकृष्ण जी के समक्ष दीप जलाकर श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ किया और पंडित जी के द्वारा पूजा अर्चना करवाई गई। प्रसिद्ध समाजसेवी एवम उद्योगपति मनमोहन ऐरण, रेणु भारद्वाज पत्नी सुभाष भारद्वाज (रबड़ा वाले, दिल्ली) की, छप्पन भोग की सेवा सुरेश तायल (सांघी वाले) प्रसिद्ध समाजसेवी एवं उद्योगपति की और फूल बंगले की सेवा सुरेंद्र बल्ली (अग्रवाल चूड़ी भंडार वाले) ने की। शनिवार को भगवान श्री कृष्ण प्राकट्य महोत्सव हुआ। कथा व्यास साक्षी गोपाल दास जी महाराज ने भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का विस्तृत वर्णन किया।
समिति की तरफ से सभी अतिथियों को चन्दन का तिलक लगाकर स्वागत गया। साक्षी गोपाल जी महाराज ने कहा कि बच्चों में बचपन से ही सत्संग के संस्कार डालने चाहिए ताकि वे बड़े होकर एक जिम्मेदार नागरिक और जिम्मेदार इंसान बन सकें। संस्था के प्रधान सुभाष तायल व सभी सदस्यों द्वारा सभी अतिथियों को बैज, मोती की माला, पटका, पगड़ी, स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। मंच का संचालन विजय बाबा ने किया।