मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नायब सरकार ने दिया नायाब तोहफा : ज्ञानचंद

11:19 AM Oct 19, 2024 IST

पंचकूला, 18 अक्तूबर (हप्र)
पूर्व विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा है कि नायब सिंह सैनी सरकार लोगों के स्वास्थ्य को लेकर काफी चिंतित है और इस पर विशेष ध्यान देने जा रही है। स्वास्थ्य के लिहाज से नायब सैनी सरकार द्वारा पहली कैबिनेट बैठक में ही लोगों को अनूठा तोहफा दिया गया है। गुप्ता ने कहा कि आर्थिक तंगी के कारण बहुत से लोग डायलिसिस नहीं करवा पाते थे, उन्हें कई तरह की परेशानियों से गुजरना पड़ता था, लेकिन नायब सिंह सैनी सरकार ने निशुल्क डायलिसिस सेवा शुरू करके लोगों को बड़ी सौगात दी है। गुप्ता ने कहा कि प्रदेश भर के सरकारी अस्पतालों में यह सुविधा शुरू होने से आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को राहत मिलेगी। गुप्ता ने कहा कि निशुल्क डायलिसिस से लोगों के लाखों रुपये बचेंगे। ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि भाजपा सरकार को प्रदेश की गरीब जनता ने चुना है। इसलिए प्रदेश की जनता के लिए सरकारी अस्पतालों में क्रोनिक किडनी रोगियों को मुफ्त इलाज की सुविधा दी गई है।

Advertisement

Advertisement