उपायुक्त ने जांची आब्जर्वेशन होम में भोजन की गुणवत्ता
अम्बाला शहर, 14 जनवरी (हप्र)
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने मंगलवार को बाल सुधार गृह (ऑब्जर्वेशन होम) पहुंच रसोई घर में तैयार भोजन की गुणवत्ता को स्वयं चखकर जांचा। इस मौके पर उन्होंने जुवेनाइलों को दी जा रही सुविधाओं का अवलोकन किया। जुवेनाइलों की रहने की व्यवस्था के अलावा उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने जुवेनाइलों को लोहड़ी पर्व की बधाई दी और उनके साथ लोहड़ी पर्व मनाया।
उन्होंने इस मौके पर बाल सुधार गृह के अधीक्षक धर्मपाल से होम में रह रहे जुवेनाइलों की संख्या, उपलब्ध सुविधाओं आदि के बारे जानकारी मांगी। अधीक्षक धर्मपाल ने बताया कि यहां पर बाल सुधार गृह में 60 जुवेनाइल रह रहे हैं जिनमें 12 जिलों के जुवेनाइलों को शेल्टर दिया गया है। इन्हें रहने, खाने, पढ़ने के साथ आर्ट एंड क्राफ्ट, स्पोट्र्स एक्टिविटी, स्किल ट्रेनिंग व वैकेशनल ट्रेनिंग भी दी जा रही है। लाइब्रेरी की व्यवस्था है। जुविनाइलों से मिलने के लिए सप्ताह में परिजन 2 दिन मिल सकते हैं।
उपायुक्त ने आर्ट एंड क्राफ्ट एवं शिक्षा में बेहतर कार्य करने वाले बच्चों को किट व मेडल पहनाकर प्रोत्साहित किया।