नायब मंत्रिमंडल और 24 हजार युवाओं की एक साथ ज्वाइनिंग
चंडीगढ़, 18 अक्तूबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा के इितहास में ऐसा पहली बार हुआ जब एक नई सरकार के मंत्रियों और उसी सरकार की ओर से दी गई नौकरियों पर 24 हजार युवाओं ने एक साथ ज्वाइनिंग की। मंत्रियों ने अपने पदभार की ज्वाइनिंग तो युवाओं ने अपनी नौकरियों के लिए ज्वाइनिंग दी।
मुख्यमंत्री नायब सैनी और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य हरियाणा सचिवालय में कार्यभार ग्रहण कर रहे थे और तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के करीब 24 हजार युवा विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरियां ज्वाइन करने की प्रक्रिया पूरी करने में जुटे थे। बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और उनके मंत्रियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली थी। इसके तुरंत बाद सीएम के निर्देश पर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के करीब 24 हजार पदों का रिजल्ट घोषित किया था। हरियाणा कर्मचारी आयोग की ओर से ग्रुप सी के कुल 25 हजार 500 पद व ग्रुप डी के 2600 पदों की भर्ती प्रक्रिया को पूरा किया गया। कुल 25 ग्रुप व 205 श्रेणियों में यह भर्तियां की गई हैं। इन पदों पर कुल करीब 24 हजार अभ्यर्थियों का चयन किया जा चुका है, जिनकी ज्वाइनिंग शुक्रवार से आरंभ हो गई। कुछ युवा अगर बच गए हैं तो उनकी ज्वाइनिंग सोमवार को हो सकेगी। हरियाणा में यह पहली बार है जब एक साथ इतने पदों और इतनी श्रेणियों का रिजल्ट एक साथ निकाला और सरकारी विभागों में ज्वाइनिंग कराई गई।