For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

भिरड़ाना के डिपो होल्डर के खिलाफ़ केस को लेकर डिपो संचालक लामबंद

07:58 AM Apr 17, 2024 IST
भिरड़ाना के डिपो होल्डर के खिलाफ़ केस को लेकर डिपो संचालक लामबंद
फतेहाबाद में शीशपाल प्रधान के साथ राशन डिपो एसोसिएशन के सदस्य।-हप्र
Advertisement

फतेहाबाद, 16 अप्रैल (हप्र)
फतेहाबाद के गांव भिरड़ाना में सीएम फ्लाइंग और खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा एक डिपो संचालक के खिलाफ की गई कार्रवाई के विरोध में जिले के डिपो संचालक विरोध पर उतर आए हैं। जिले के दर्जनों डिपो संचालक आज लघु सचिवालय पहुंचे और यहां जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक से मिल स्थिति स्पष्ट की। डिपो संचालकों का कहना था कि बीते दिन जो कार्रवाई की गई, वह रंजिशन थी। आरोप है कि इस मामले में गांव के सरपंच द्वारा यह कार्रवाई करवाई गई है। डिपो संचालकों का आरोप है कि गांव का सरपंच डिपो संचालक के साथ रंजिश रखता है, जिसका नतीजा यह कार्रवाई हुई है। उन्होंने कहा कि अक्सर गांव के बुजुर्ग ग्रामीण उनके पास राशन लेने आते हैं और अपने अंगूठा दर्ज करवा यह कहकर राशन वहीं रख देते हैं कि उनके परिवार का सदस्य उठा ले जाएगा। बीते दिन भी ऐसा ही हुआ, क्षमता से अधिक जो राशन डिपो में मिला, वह उपभोक्ताओं का था। उन्होंने डीएफएससी से मिलकर मामले को रद्द किये जाने की मांग की है। साथ ही कहा है कि अगर यह मामला रद्द नहीं किया गया तो वह डीसी से मिलेंगे और फिर जरूरत पड़ी तो आंदोलन से भी पीछे नहीं हटेंगे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×